मुंबई, 4 अगस्त (एजेंसी)
मुंबई पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा निर्माण इकाई पर छापेमारी के बाद 1400 करोड़ रुपये कीमत की 700 किलोग्राम से ज्यादा ‘मेफेड्रोन’ जब्त की है। इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को छापेमारी कर यह खेप जब्त की। मामले का मुख्य आरोपी कार्बनिक रसायन शास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट है, जिसने प्रयोगों के जरिये मेफेड्रोन बनाने का तरीका प्राप्त किया। मेफेड्रोन को ‘म्याऊ म्याऊ’ या एमडी भी कहा जाता है।