नयी दिल्ली, 23 सितंबर (एजेंसी)
श्री देवोत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पितृपक्ष में निकाली जाने वाली 22वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा में पाकिस्तान के भी करीब 350 दिवंगत हिंदुओं एवं सिखों की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाएगा। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल नरेन्द्र ने बताया कि 22वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा सात अक्तूबर को हजारों कलशों के साथ नयी दिल्ली से हरिद्वार रवाना होगी, जहां अगले दिन यानी आठ अक्तूबर को सभी अस्थि कलशों को वैदिक रीति से कनखल स्थित सती घाट में विसर्जित किया जाएगा। नरेन्द्र ने कहा कि पाकिस्तान में हिन्दू एवं सिख समुदायों के लोगों के 350 अस्थि कलशों को लाकर उनका भी इस यात्रा के माध्यम से विसर्जन कराने की तैयारी की जा रही है। समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं यात्रा संयोजक विजय शर्मा ने बताया कि समिति ने इससे पहले 2011 में 135 और फिर 2016 में करीब 160 अस्थि कलशों का विसर्जन कराया था। शर्मा ने कहा कि समिति पिछले 21 साल में करीब 1,55,216 अस्थित कलशों का विसर्जन कर चुकी है।