नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (एजेंसी)
देश में एक दिन में 23,950 नये मरीज सामने आने के बाद देश में कोरोना मामले बढ़कर एक करोड़ 99 हजार 66 हो गये। इनमें से 96.63 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 333 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,46,444 हो गयी। इस दौरान 26895 लोग कोरोना से उबरे।
मंत्रालय के अनुसार काेरोना मरीजों के ठीक होने की दर 95.69 फीसदी और मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। कोरोना के उपचाराधीन रोगियों की संख्या लगातार दूसरे दिन 3 लाख से कम रही। देश में 2,89,240 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.86 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद के अनुसार 22 दिसंबर तक 16.42 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 10.98 लाख टेस्ट मंगलवार को किए गये।