सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 31 अगस्त
सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि उन्होंने जम्मू संभाग के रियासी जिले में लश्करे तैयबा के 3 आतंकियों को दबोच कर लश्कर का एक बड़ा प्लान चौपट कर दिया है। दरअसल पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकियों के मददगारों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन तीनों के बारे में उन्हें काफी देर से सूचनाएं मिल रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और जिला रियासी के माहोर इलाके में छिपे इन तीनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर इनके कब्जे से हथियार व लश्कर से संबंधित कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। सूत्रों से यह पता चला कि पिछले काफी दिनों से ये तीनों पुलिस व सुरक्षाकर्मियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी पाकिस्तान में बैठे लश्कर संगठन के आकाओं को पहुंचा रहे थे। यह भी जानकारी मिली है कि इन्होंने सीमा से सटे इलाकों में स्थित सैन्य शिविरों की तस्वीरें खींच अपने व्हाट्सएप एकाउंट से भेजी हैं। पुलिस ने कहा कि आतंकियों के ये मददगार सोशल मीडिया के जरिए अपने आकाओं के संपर्क में थे और आतंकी हमले की साजिश रची थी।