सुरेश एस डुग्गर
जम्मू, 20 अगस्त
कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में बुधवार देर रात सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के टाॅप कमांडर नसीरुद्दीन लोन समेत 2 आतंकवादी मारे गये। दूसरे आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के दानिश के तौर पर हुई है। इससे पहले बुधवार शाम शोपियां के चित्रीगाम इलाके में भी मुठभेड़ हुई, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया। हालांकि, उसके एक-दो साथी मुठभेड़ स्थल से फरार हो गये। सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश में बृहस्पतिवार को भी अभियान जारी रखा।
अधिकारियों के अनुसार पिछले 4 दिनों में 6 आतंकी मारे गये हैं। इनमें से 4 कश्मीर में आतंकियों की सूची में टाप-10 में शामिल थे। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने लश्कर कमांडर नसीरुद्दीन के मारे जाने की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर बताया कि वह सीआरपीएफ के 6 जवानों की हत्या में शामिल था। उसके कब्जे से एक एके-47 राइफल बरामद हुई, जो 4 मई को हंदवाडा के वनगाम में सीआरपीएफ के एक जवान पर हमला करके छीनी गयी थी।
सेना के एक अधिकारी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि हंदवाड़ा के करालगुंड इलाके में गणिपोरा गांव के बाग में कुछ संदिग्ध बंदूकधारी देखे जाने की सूचना मिली थी। इस पर सेना, सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल ने वहां तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकवादी मारे गये।