नयी दिल्ली/ अमृतसर, 24 अप्रैल (एजेंसी)
दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र स्थित 3 अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिलने से 28 मरीजों की मौत हो गयी। इनमें से ज्यादातर काेरोना के रोगी थी। दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में 20 मरीजों की जान गयी। उधर, अमृतसर स्थित नीलकंठ अस्पताल में ऑक्सीजन संकट के कारण 6 मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं, महाराष्ट्र में बीड जिले के सिविल अस्पताल में कथित तौर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑक्सीजन वाल्व बंद कर देने से 2 मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली में जयपुर गोल्डन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. डीके बलूजा ने बताया कि भंडार कम होने की वजह से ऑक्सीजन का दबाब घट गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में करीब 200 मरीज भर्ती हैं और उनके पास 10:45 बजे केवल आधे घंटे की ऑक्सीजन शेष थी। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 80 फीसदी ऑक्सीजन पर हैं। करीब 35 मरीज आईसीयू में हैं।
अमृतसर में नीलकंठ अस्पताल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील देवगन ने कहा कि जिला प्रशासन से बार-बार मदद की गुहार लगाने के बावजूद किसी ने मदद नहीं की। अस्पताल के अध्यक्ष ने दावा किया कि उसके 3 प्रमुख ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं ने कहा कि आपूर्ति के मामले में सरकारी अस्पतालों को प्राथमिकता दी जा रही है।