जम्मू, 8 नवंबर (हप्र)
कश्मीर में टीआरएफ के दो आतंकियों को हथियारों के साथ पकड़ा गया है। अनंतनाग से गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हाफिज अब्दुल्ला मलिक निवासी गंजीपोरा के रूप में हुई है, जबकि पुलवामा से गिरफ्तार आतंकी की पहचान सरवीर मीर के तौर पर हुई है। सुरक्षाबलों ने इनके कब्जे से एक पिस्तौल और 7 कारतूस के अलावा एक एके-47, दो मैगजीन, 40 राउंड भी बरामद किए हैं। इस बीच्ा, सोमवार रात श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में आतंकवादियों ने मोहम्मद इब्राहिम खान नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी।
जवान ने की आत्महत्या : पुलवामा के लेथपोरा में स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी। जवान की पहचान भूपेंद्र सिंह निवासी भरतपुर के रूप में हुई है