जम्मू, 4 जनवरी (हप्र)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को 2 आतंकवादी मारे गये। जिले के ओके गांव में हुई इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने अातंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। दोनों आतंकवादी एक मकान में छिपे हुए थे। बार-बार अपील करने के बाद भी जब आतंकवादी बाहर नहीं निकले, तो सुरक्षाबलों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें ढेर कर दिया। जानकारी के अनुसार, ओके गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तड़के हल्की बर्फबारी के बीच वहां घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गये दोनों आतंकवादी स्थानीय थे और लश्कर से जुड़े थे। वे कई आतंकी गतिविधियों में संलिप्त थे।