
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (ट्रिन्यू/एजेंसियां)
मध्य प्रदेश के मुरैना के पास भारतीय वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान के ‘हवा में आपस में टकराने’ के बाद क्रैश होने का समाचार है। अधिकारियों ने हादसे में एक पायलट की मौत की पुष्टि की है जबकि 2 पायलट घायल हैं। जानकारी के अनुसार दो जेट, एक रूसी सुखोई 30 एमकेआई और एक फ्रांसीसी मिराज 2000 ने शनिवार सुबह ग्वालियर से उड़ान भरी थी। यहां एक अभ्यास चल रहा था। भारतीय वायु सेना अधिकारियों ने कहा कि जमीनी स्थिति का आकलन करने के बाद विवरण साझा किया जाएगा। हालांकि मिली सूचना के अनुसार सुखोई में सवार 2 पायलट घायल हैं जबकि मिराज के पायलट को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। माना जा रहा है कि पायलटों ने विमान को रिहायशी इलाकों में क्रैश होने से बचाने के लिये विमान को क्षेत्र से दूर ले जाने का सफल प्रयास किया जिसमें पायलट घायल हो गये।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें