नयी दिल्ली (एजेंसी) :
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में हल्की फायरिंग के बाद प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि इनकी पहचान लुधियाना निवासी भूपेन्दर उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह के रूप में हुई है। वे पंजाब में कुछ मामलों में भी वांछित थे। उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दोनों को शनिवार रात पकड़ा था। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) ने कहा कि 6 पिस्तौल और 40 कारतूस बरामद हुए हैं।