मुंबई, 13 मई (एजेंसी)
एनआईए ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम द्वारा नियंत्रित अपराध सिंडिकेट की अवैध गतिविधियों एवं वित्तीय लेनदेन को संभालने तथा मुंबई के पश्चिमी उपनगर में आतंकवादियों के वित्त पोषण में शामिल होने के आरोप में गैंगस्टर छोटा शकील के दो निकट सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान आरिफ अबूबकर शेख (59) और शब्बीर अबूबकर शेख (51) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि आरिफ को उपनगर मुंबई में गोरेगांव वेस्ट से और शब्बीर को पड़ोसी ठाणे जिले में मीरा रोड ईस्ट से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘दोनों को दाऊद इब्राहिम के सिंडिकेट ‘डी-कंपनी’ के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे एनआईए के एक दल ने गिरफ्तार किया।’ ये डी-कंपनी की अवैध गतिविधियों और मुंबई के पश्चिमी उपनगर में आतंकवाद के वित्त पोषण में शामिल थे।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई और ठाणे में विभिन्न स्थानों पर हाल में की गई छापेमारी में एनआईए ने जांच के लिए कई संदिग्धों का पता लगाया था। आरिफ और शब्बीर भी उन संदिग्धों में शामिल हैं, जिन्हें डी-कंपनी (दाऊद इब्राहिम के अपराध सिंडिकेट) के साथ उनके कथित संबंधों के कारण गिरफ्तार किया गया है।