फिरोजाबाद (उप्र), 9 फरवरी (एजेंसी)
जिले के थाना नारखी क्षेत्र के नए बाईपास पर कथित चोरों द्वारा असम राइफल्स के एक ट्रक से नौ मैगजीन और 180 कारतूसों के दो बैग चुरा लिये जाने के मामले को दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एमसी मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि असम राइफल्स यूनिट के जवान अवधेश कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 7 फरवरी की रात जब वह अपने ट्रक में सवार होकर शिलांग से नई दिल्ली जा रहे थे, उसी दौरान जलेसर रोड स्थित नए बाईपास थाना नारखी क्षेत्र में ट्रक खड़ा किया था। तहरीर के मुताबिक उसी बीच किसी ने वाहन से दो बैग चुरा लिए जिसमें नौ मैगजीन व 180 कारतूस रखे थे। कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज की है। मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने कारतूसों की बरामदगी के लिए एक टीम गठित की है।