कोलकाता, 28 नवंबर (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शव ले जा रहा जा एक वाहन रविवार तड़के सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गया, जिसके चलते शव यात्रा में शामिल 18 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 6 महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक मिनी ट्रक पर अर्थी के साथ 35 से अधिक लोग सवार थे।
हंसखाली में तड़के करीब 3 बजे यह सड़क पर खड़े पत्थर लदे एक से टकरा गया। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 अन्य ने अस्पताल ले जाते समय या उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोहरे के चलते सम्भत: कम दृश्यता रहने के कारण यह
हादसा हुआ।