चेन्नई/नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (एजेंसी)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास में 104 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं, जिनमें से अधिकतर छात्र हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे. राधाकृष्णन ने बताया कि सभी अस्पताल में भर्ती हैं एवं उनकी हालत स्थिर है। संस्थान की एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी विभाग और प्रयोगशालाएं बंद कर दी गयी हैं। अभी 700 छात्र 9 छात्रावास में रह रहे हैं। कक्षाएं ऑनलाइन ली जा रही हैं।
इस माह तीसरी बार नये मामले 30 हजार से कम : देश में इस महीने तीसरी बार एक दिन में कोरोना के 30 हजार से कम नये मामले सामने आये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 27071 नये मामले आये, जबकि 30695 स्वस्थ हुए। इस अवधि में 336 संक्रमितों की मौत हुई। कुल मामले 98.84 लाख के पार पहुंच गये हैं। इनमें से 93.88 लाख ठीक हो चुके हैं।
टीकाकरण से पहले होगा पंजीकरण
नयी दिल्ली (एजेंसी): कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्यों को जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक एक दिन में प्रत्येक सत्र में 100 लोगों का टीकाकरण होगा। टीकाकरण से पहले प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण किया जाएगा। टीकाकरण स्थल पर पंजीकरण कराने की सुविधा नहीं होगी। को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण के लिए मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज समेत 12 फोटो पहचान दस्तावेजों का इस्तेमाल हो सकेगा। पहले चरण में करीब 30 करोड़ आबादी का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण टीम में 5 सदस्य होंगे। टीके की शीशियों को सूरज की रोशनी से बचाकर रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी। टीकाकरण के लिए व्यक्ति के पहुंचने पर ही टीके की शीशी को खोलना होगा। टीका लगाने के बाद 30 मिनट तक निगरानी की जाएगी। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा।