मुरादाबाद, 30 जनवरी (एजेंसी)
मुरादाबाद-आगरा राजमार्ग पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रुपये जबकि घायलों के लिये 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 8 बजे यहां खुंदर्की पुलिस थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के निकट नानपुर-चंदौसी क्षेत्र में हुई। सिंह ने बताया कि घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
