पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, 2 घायल, फैक्टरी मालिक से 50 लाख की फिरौती मांगने का आरोप
जींद(जुलाना), 3 जून (हप्र) : जींद हांसी मार्ग पर जिले के ईक्कस गांव के पास मंगलवार को पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। बदमाशों को टांग में गोली लगी है। जिनकी पहचान शामलो कलां गांव निवासी हाल आबाद जींद शहर के आरा रोड निवासी मोहित तथा रोहतक जिले के इंदरगढ़ गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है। गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस द्वारा जींद के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया है।
पाइप फैक्टरी पर की थी फायरिंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि इन्हीं बदमाशों ने 27 मई को खटकड़ टोल प्लाजा, उचाना में बीज भंडार की दुकान तथा खटकड़ बरसोला के पास एक पाइप फैक्टरी पर फायरिंग की थी।
बदमाशों ने फैक्ट्री मालिक से पचास लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। एसपी कुलदीप सिंह ने पुलिस की टीमों को बदमाशों को गिरफ्तार करने के सख्त निर्देश दिये थे। मंगलवार दोपहर जींद पुलिस के सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश ईक्कस गांव के पास मौजूद हैं। सीआईए टीम मौके पर पहुंची तो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गये। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।