मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टीवी अभिनेत्री सना मकबूल ने जीता ‘बिगबॉस ओटीटी-तीन’

मुंबई, 3 अगस्त (एजेंसी) टीवी धारावाहिक ‘विष’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री सना मकबूल अपने दोस्त नैजी को हराकर ‘बिग बॉस’ ओटीटी के तीसरे सीजन की विजेता बनी हैं। ‘बिगबॉस ओटीटी’ के मेजबान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने शुक्रवार रात मकबूल...
सना मकबूल। - प्रेट्र
Advertisement

मुंबई, 3 अगस्त (एजेंसी)

टीवी धारावाहिक ‘विष’ से मशहूर हुईं अभिनेत्री सना मकबूल अपने दोस्त नैजी को हराकर ‘बिग बॉस’ ओटीटी के तीसरे सीजन की विजेता बनी हैं।

Advertisement

‘बिगबॉस ओटीटी’ के मेजबान बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने शुक्रवार रात मकबूल को ट्रॉफी और 25 लाख से ज्यादा की पुरस्कार राशि प्रदान की। इस बार का सीजन 21 जून को शुरू हुआ था जिसके पहले उपविजेता रैपर नैजी रहे, जबकि अभिनेता रणवीर शौरी तीसरे स्थान पर रहे। धारावाहिक ‘मेहंदी है रचने वाली’ से मशहूर हुए टीवी अभिनेता साई केतन राव चौथे स्थान पर रहे, जबकि यूट्यूबर कृतिका पांचवें स्थान पर रहीं। यूट्यूबर शिवानी कुमारी, लवकेश कटारिया, सना सुल्तान, पायल मलिक, पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा कटवानी, अभिनेत्री पॉलोमी दास और पत्रकार दीपक चौरसिया भी प्रतिभागियों में शामिल रहे।

Advertisement
Show comments