मुंबई, 15 नवंबर (एजेंसी)
सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में घरेलू और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कुल 240 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माण कंपनी यश राज फिल्म्स ने बुधवार को कहा कि मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ‘टाइगर 3’ ने शुरुआती सप्ताहांत में भारत में कुल 180.50 करोड़ और विदेशों में 59.50 करोड़ रुपये (सकल) की कमाई की है, जिससे कुल सकल कमाई का आंकड़ा 240 करोड़ रुपये हो गया। फिल्म ने भारत में 148.50 करोड़ रुपये (शुद्ध) कमाई की है।