मुंबई, 21 सितंबर (एजेंसी)
फिल्म ‘थ्री ईडियट्स’ के ‘लाइब्रेरियन दुबे’ अखिल मिश्रा का बुधवार शाम अपने घर में रसोईघर में गिरने के बाद निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। मिश्रा की पत्नी एवं अभिनेत्री सुजैन बर्नर्ट के प्रचारक ने कहा कि मिश्रा को रक्तचाप की समस्या थी। वह रसोई में काम करते समय गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई। वह रसोई में एक कुर्सी पर चढ़कर कुछ करने की कोशिश कर रहे थे तभी वह गिर पड़े और उनके सिर तथा पीठ पर चोट आई। बाद में परिवार के सदस्य तथा पड़ोसी उन्हें अस्पताल ले गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश, लेकिन उनके प्रयास सफल नहीं हो पाए। हादसे के समय बर्नर्ट हैदराबाद में शूटिंग कर रही थीं। मिश्रा ने ‘डॉन’, ‘गांधी, माय फादर’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘उतरन’ , ‘उड़ान’ और ‘श्रीमान श्रीमती’ सहित कई धारावाहिकों में काम किया।