
असीम चक्रवर्ती
हाल ही में फिल्म 'सेल्फी' के तत्काल बाद अभिनेत्री नुसरत भरुचा निर्देशक लव रंजन की नयी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के कैमियो रोल में दिखाई पड़ी हैं। असल में नुसरत एक अरसे से लव के साथ दोबारा अपनी ट्यूनिंग बैठाने के लिए बेताब थीं। दोनों के बीच 'सोनू की टीटू...' के बाद जो मतभेद आ गए थे,उसके बादल अब छंटने लगे हैं। नुसरत के पास अब भी कई फिल्में हैं,पर वह सबसे ज्यादा कार्तिक के साथ मेंटर लव रंजन की अगली फिल्म को लेकर क्रेजी हैं।
मेकअप से दूर श्रद्धा