
असीम चक्रवर्ती
जल्द ही राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' के जरिए उनकी बेटी तनीषा रुपहले पर्दे में दस्तक देंगी। जाहिर है ऐसे में किसी को भी नेपोटिज्म के आरोपों का सामना करना पड़ सकता है। पर तनीषा ऐसा नहीं मानती हैं। वह कहती हैं,‘मेरे पिता ने मुझे लांच करने के लिए यह फिल्म नहीं बनाई है। वरना फिल्म के पोस्टर में ही मैं नजर आती।’ तनीषा ने फाइन आर्ट्स की डिग्री लेकर फिल्म प्रोडक्शन में बीए ऑनर्स किया है। जाहिर है भविष्य में फिल्म निर्माण में ही उनकी गहरी रुचि होगी।
किस सोच में हैं रकुल
हर दूसरी फिल्म के फ्लॉप होने से इन दिनों अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह जरा अपसेट हैं। अब जी के ओटीटी पर जल्द ही उनकी फिल्म 'छतरीवाली' रिलीज होगी। उनके लीड रोल से सजी यह एक छोटे स्टारकास्ट की फिल्म है। वैसे अब बड़ी फिल्मों में उन्हें कम ही कास्ट किया जा रहा है। दरअसल, साउथ की फिल्मों से उन्होंने जो शुरुआत की थी,वैसा रिद्म उन्हें नहीं मिल रहा है।
बयानबाजी से दूर कार्तिक
'भूल भुलैया-2' के हीरो कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' के ट्रेलर के साथ ही इस फिल्म के प्रति दर्शक सजग हुए हैं। वैसे भी वह अब पीछे मुड़ कर देखने के लिए तैयार नहीं हैं। यही वजह है कि बेवजह की बयानबाजी से उन्होंने अपने आपको दूर रखा है। वह दो टूक कहते हैं,‘ मैं अपने हर पल को मैनेज करना चाहता हूं,ताकि मेरे किसी प्रोड्यूसर को परेशानी न हो।’
तमन्ना की तमन्ना!
साउथ की नामचीन अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड में पैर जमाने की तमन्ना पता नहीं पूरी होगी भी या नहीं। कुछ माह पहले रिलीज उनकी फिल्म फिल्म 'बबली बाउंसर' को भी दर्शकों ने खारिज कर दिया था। मगर उनकी इस विल पॉवर की तारीफ तो होनी चाहिए कि उन्होंने हमेशा नये सिरे से हिंदी फिल्मों में अपने संघर्ष को जारी रखा है।
नहीं दहाड़ रहे टाइगर
कुछ बड़े प्रोड्यूसरों के सम्मोहन में आकर अंट-शट फिल्म करने का परिणाम अब टाइगर श्राफ के सामने आ चुका है। इस समय अपनी जल्द रिलीज होनेवाली फिल्म 'गणपथ' को लेकर उनकी काफी उम्मीदें हैं। इसमें अमिताभ बच्चन ने उनके मेंटर का विशेष रोल किया है। गौरतलब है कि फ्लॉप की मार से छटपटा कर ही उन्होंने 'बागी' सिरीज की अगली फिल्म को अभी तक कोई सिग्नल नहीं दिया है।
सभी फोटो-असीम चक्रवर्ती
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें