मुंबई, 7 सितंबर (एजेंसी)
रिया चक्रवर्ती ने सुशांम सिंह राजपूत की बहन प्रियंका सिंह और दिल्ली के एक डॉक्टर पर जालसाजी तथा दवाओं की ‘फर्जी’ पर्ची तैयार करने का आरोप लगाते हुए बांद्रा पुलिस थाने में शिकायत दी है। उसने प्रियंका सिंह और दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कार्यरत डा. तरुण कुमार के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज करने की मांग की है।
रिया (28) के अनुसार बाइपोलर डिसऑर्डर का राजपूत सही से इलाज नहीं करा रहे थे। शिकायत के अनुसार, ‘राजपूत ने 8 जून, 2020 को मुझे फोन के वो संदेश दिखाए जिनमें उनके और उनकी बहन प्रियंका के बीच बातचीत हुई है और प्रियंका ने उन्हें दवाओं की एक सूची भेजी है। मैंने राजपूत को बताया कि उन्हें डॉक्टरों ने पहले ही दवाएं बता रखी हैं जो उनका पहले से इलाज कर रहे हैं।’ रिया ने कहा, ‘हालांकि वह (राजपूत) मुझसे सहमत नहीं हुए और कहा कि केवल वो ही दवाएं लेंगे जो उनकी बहन कह रही हैं।’
शिकायत के मुताबिक, ‘यह बात सामने आ गयी है कि राजपूत ने 8 जून को अपनी बहन प्रियंका से कहा था कि वह उक्त दवाएं बिना डॉक्टर के परामर्श पत्र के नहीं ले पाएंगे। उसी दिन उनकी बहन प्रियंका ने उन्हें दिल्ली के लोहिया अस्पताल में कार्यरत डा. तरुण कुमार के हस्ताक्षर वाला नुस्खा भेज दिया।…प्रथम दृष्टया प्रिसक्रिप्शन जाली लगता है। डॉक्टर ने जो दवाएं सुझाईं, उन्हें रोगी के साथ बातचीत के बिना डिजिटल तरीके से नहीं सुझाया जा सकता।’
एनसीबी ने रिया को आज फिर बुलाया
अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में उनकी लिव-इन-पार्टनर रिया चक्रवर्ती सोमवार को लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए एनसीबी के समक्ष पेश हुईं। आज सवाल-जवाब का सिलसिला पूरा नहीं हो सका, इसलिए रिया को कल मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। रिया सुबह करीब साढ़े 9 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंची। रिया के पास एक बैग भी था। एनसीबी ने कहा था कि जब रिया पूछताछ के लिए पेश होंगी तो वह उनके छोटे भाई शौविक चक्रवर्ती, राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से उनका आमना-सामना कराना चाहती है।