मुंबई, 25 नवंबर (एजेंसी)
मुंबई की एक अदालत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किये गए एक संदिग्ध मादक पदार्थ तस्कर को बुधवार को जमानत दे दी। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत सितंबर में आरोपी करमजीत सिंह आनंद को गिरफ्तार किया था। विशेष एनडीपीएस जज जीबी गुराव ने उसे 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। आनंद को अदालत की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अदालत ने उसे सबूतों से छेड़छाड़ और जांच में बाधा नहीं डालने की भी हिदायत दी है।