प्रदीप सरदाना
सन 1965 की कालजयी फिल्म ‘गाइड’ का एक गीत काफी पसंद किया गया था, ‘मोसे छल किए जाए, हाय रे हाय हाय देखो सइंया बेईमान।’ देव आनंद, वहीदा रहमान के साथ एक भव्य सेट पर फिल्मांकित, शैलेंद्र के लिखे इस गीत को एसडी बर्मन के संगीत में लता मंगेशकर ने गाया था। अब इसी गीत को आधार बनाकर एक सीरियल आ रहा है- ‘मोसे छल किए जाए।’ इसका प्रसारण सोनी चैनल पर 7 फरवरी से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे के प्राइम टाइम में होगा। मुंबई की मायानगरी की पृष्ठभूमि पर बने इस सीरियल का निर्माण शशि सुमित मित्तल प्रोडक्शन के प्रसिद्ध बैनर से हो रहा है। यह एक टीवी सीरियल निर्माता अरमान ओबेरॉय और एक सीरियल लेखिका सौम्या वर्मा की कहानी है। अरमान निर्माता के रूप में सफल होने के साथ एक आकर्षक व्यक्ति है, वहीं सौम्या एक संघर्षशील लेखिका होते हुए एक महत्वाकांक्षी, पक्के इरादों वाली स्वतंत्र महिला है। अरमान, सौम्या से शादी करना चाहता है तो सौम्या शादी से पूर्व उससे वादा लेती है कि वह उसे उसके सपने पूरे करने से नहीं रोकेगा। लेकिन सौम्या नहीं जानती कि अरमान उसके नहीं, अपने अरमान पूरे करने चाहता है। वह उससे छल कर रहा है। सौम्या की भूमिका में विधि पांडया हैं और अरमान की भूमिका में विजयेन्द्र कुमेरिया। ये दोनों इससे पहले कलर्स चैनल के ‘उड़ान’ में भी साथ काम कर चुके हैं। जबकि विधि अभी बिग बॉस-15 में भी एक प्रतियोगी थीं। विधि कहती हैं-‘मेरा सौम्या का किरदार बहुत मजबूत है। सौम्या मेरी तरह ही महत्वाकांक्षी है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करती है। इस सीरियल में दर्शकों के लिए बहुत कुछ ऐसा है जो उन्हें पसंद आएगा।’
तेजस्वी की हो गयी वाह भाई वाह
यह नया साल शुरू में ही तेजस्वी प्रकाश के लिए जिस तरह दो बड़ी सौगात एक साथ लाया है, उससे लगता है कि किस्मत उन पर पूरी तरह मेहरबान है। तेजस्वी इधर जहां बिग बॉस-15 की विजेता बनीं, वहीं तभी एकता कपूर ने उन्हें अपने ‘नागिन-6’ की नयी नागिन बना कर, ‘सोने पे सुहागा’ कर दिया। बिग बॉस के फ़िनाले पर ही सलमान खान ने जब इस नयी नागिन की घोषणा की तो यह सवाल भी उठा कि क्या बिग बॉस में तेजस्वी को इसीलिए तो विजेता नहीं बनाया! तेजस्वी के विजेता बनने से ‘नागिन’ सीरियल को भी अधिक लोकप्रियता मिलेगी। उधर तेजस्वी ने ‘बिग बॉस के फ़िनाले के दो दिन बाद ही ‘नागिन-6’ की शूटिंग शुरू भी कर दी है। क्योंकि नागिन 12 फरवरी से ही शुरू होने जा रहा है। हालांकि तेजस्वी के लिए यह आसान नहीं रहा होगा। करीब 4 महीने बिग बॉस के घर में बंद रहकर कई मुश्किल दौर से गुजरने के तुरंत बाद फिर से बड़े शो की शूटिंग में जुट जाने के लिए हिम्मत और जज्बा दोनों की जरूरत है। लेकिन सफलता प्राप्त करनी है, शिखर पर पहुंचना है तो ‘शो बिजनेस’ में यह सब करना पड़ता है। ज़ाहिर है ‘बिग बॉस’ के बाद एकता की ‘नागिन’ बनने से तेजस्वी को जैकपॉट मिल गया है। इसलिए कह सकते हैं- तेजस्वी की हो गयी वाह भाई वाह।
आदित्य होस्ट बनने के साथ पापा भी बनेंगे
‘पापा कहते हैं बेटा बड़ा नाम करेगा’ और ‘आई लव यू डैडी’ जैसे गीत गाने वाले उदित नारायण और आदित्य नारायण के परिवार में बरसों बाद फिर कोई पापा-डैडी कह कर खुशियां बिखेरने को तैयार है। सदाबहार गायक उदित नारायण के पुत्र आदित्य ने 15 साल पहले ‘सारेगामापा’ के होस्ट के रूप में अपना करिअर शुरू किया था। बाद में इसी शो के लिटिल चेंप को भी आदि ने होस्ट किया। पिछले दिनों ‘इंडियन आयडल’ के बाद आदि अब फिर से ‘सारेगामापा’ के होस्ट बन गए हैं। उधर होस्ट बनने के साथ वह अब पापा भी बनने जा रहे हैं। उदित नारायण के यहां आदि के रूप में 6 अगस्त, 1987 को किलकारियां गूंजी थीं। अब आदि के यहां संतान होने से 35 साल बाद फिर से नारायण परिवार में सुनहरा अवसर आ रहा है। आदित्य कहते हैं-‘हां यह सच है। हमारा बेबी बस अब फरवरी में ही आने वाला है। इस खुशनुमा मौके पर मुझे अपने माता-पिता के साथ अपनी पत्नी श्वेता पर भी गर्व है। हम सभी को उस लम्हे का बेताबी से इंतज़ार है। मुझे आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।’ सदाबहार गायक उदित नारायण को तो उनके शुरुआती दिनों से करीब से देख ही रहे हैं, अब आदित्य आप सभी को बहुत शुभकामनाएं!
‘वागले की दुनिया’ में प्रीति कोचर
सोनी सब के सीरियल ‘वागले की दुनिया’ में पीछे जहां राजेश वागले के हार्ट अटैक का मामला सुर्खियों में रहा। वहां अब इस शो में महादेवी त्रिपाठी का नया चरित्र जोड़कर कहानी में नया ट्विस्ट लाने की तैयारी है। महादेवी का वंदना की मामी के रूप में वागले परिवार में आगमन हो रहा है। महादेवी एक उच्च शिक्षित परिवार से है, उसने ही वंदना को पाला है। इसलिए वंदना को महादेवी मामी बेहद पसंद है। महादेवी हमेशा नेकी, शराफत और सकारात्मक बातों में विश्वास रखती है। इसलिए वह वंदना को गाइड करने के साथ वागले परिवार की सहायता भी करेगी। महादेवी की भूमिका के लिए अभिनेत्री प्रीति कोचर को लिया है। प्रीति इससे पहले खिचड़ी, जमाई राजा जैसे कई सीरियल करने के साथ ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ और ‘फंस गए रे ओबामा’ जैसी चर्चित फिल्में भी काम कर चुकी हैं। प्रीति कहती हैं- ‘मैं इस प्रतिष्ठित सीरियल का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। महादेवी वागले परिवार की भलाई के लिए वंदना-राजेश को रोकेगी भी और टोकेगी भी। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा किरदार दर्शकों को पसंद आएगा।’