ओटीटी पर सेनानियों की कहानियां भी : The Dainik Tribune

चैनल चर्चा

ओटीटी पर सेनानियों की कहानियां भी

ओटीटी पर सेनानियों की कहानियां भी

प्रदीप सरदाना

दूरदर्शन ने आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक सीरियल ‘स्वराज’ शुरू किया था। इस सीरियल में कई ऐसे स्वतन्त्रता सेनानियों और आज़ादी की ऐसी कहानियों को भी फोकस किया गया है, जिनसे लोग अंजान से रहे। कंटीलों प्रॉडक्शन के अभिमन्यु सिंह द्वारा निर्मित यह सीरियल इसलिए भी खास है क्योंकि यह बैनर झांसी की रानी, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, संकटमोचन महाबली हनुमान, चक्रवर्ती अशोक सम्राट, शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह और विघ्नहर्ता गणेश जैसे कई अच्छे ऐतिहासिक, धार्मिक सीरियल बना चुका है। इधर अब दूरदर्शन ‘स्वराज’ को और अधिक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने की तैयारी में है।

नये रंग और अंदाज़ की दरकार

एकता कपूर को कभी टीवी क्वीन कहा जाता था। इसमें कोई शक नहीं कि एकता ने अपने टीवी सीरियल्स से टीवी को नयी दशा और दिशा दी। लेकिन बरसों टीवी पर राज करने वाली एकता कपूर पिछले कुछ समय से टीआरपी रेस में पीछे होती जा रही हैं। बार्क की हालिया टीआरपी रिपोर्ट के अनुसार, एकता का टॉप 5 में एक भी सीरियल नहीं है। एक लंबे अरसे से अनुपमा नंबर वन चल रहा है। 'गुम है किसी के प्यार में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं। जबकि चौथे और पांचवें पायदान पर 'इमली' और 'फालतू' सीरियल हैं। बड़ी बात यह भी है कि ये पांचों शिखर सीरियल स्टार प्लस के हैं। जबकि एकता कपूर के सीरियल 'ये हैं चाहतें', 'कुमकुम भाग्य' और 'कुंडली भाग्य' आठवें से दसवें पायदान पर हैं। एकता का सोनी चैनल पर चल रहा सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ भी अच्छा नहीं जा रहा। कभी नंबर वन रहा ‘नागिन’ भी टॉप 10 में भी नहीं है। लगता है एकता को अब कुछ नये रंग और अंदाज़ के सीरियल बनाने चाहिए। पुराना कितना भी अच्छा न हो, यदि उसमें समय के साथ बदलाव न हो तो दर्शक उसे नकार देते हैं।

चार साल के बाद विदाई

चैनल स्टार भारत पर पिछले 4 साल से चल रहे सीरियल ‘राधाकृष्ण’ की अब विदाई हो गयी है। इस सीरियल का कथानक तो कई नई कहानियां व कई नए प्रसंग लेकर आया ही। साथ ही इसका निर्माण भी भव्य रहा। फिर कृष्ण और राधा के किरदार में सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह का अभिनय भी अच्छा रहा। इसी सबके कारण यह सीरियल दर्शकों का पसंदीदा बना रहा। गत 21 जनवरी को जब इसका अंतिम एपिसोड प्रसारित हुआ तो पूरी टीम एक संतोष संजोये हुए थी। मल्लिका का कहना है- यह शो मैं कभी भूल नहीं पाऊंगी।

सुष्मिता फिर शूटिंग पर

स्टार भारत ने अपने नए सीरियल 'मेरी सास भूत है' को गत 23 जनवरी से सोमवार से शनिवार शाम 7:30 बजे का प्रसारण समय दे दिया है। जो एक अनूठी सास-बहू की कहानी है। सुष्मिता मुखर्जी और काजल चौहान इसकी सास-बहू की मुख्य भूमिकाओं में हैं। उधर शो के सेट से यह खबर आ रही है कि 'मेरी सास भूत है' की शूटिंग के दौरान, विचित्र सास का किरदार निभा रही सुष्मिता मुखर्जी एक दुर्घटना का शिकार हो गई हैं। जिसके चलते उन्हें पैरों पर चोटें आईं। बावजूद इसके यह कलाकार, व्हीलचेयर पर रहते हुए भी अपने शो की शूटिंग को पूरा कर रही हैं। सुष्मिता कहती हैं, 'शूटिंग के पहले दिन मुझे चोट लग गई थी। लेकिन मैं काम करते रहने के को लेकर दृढ़ थी क्योंकि मैं थिएटर कलाकार हूं और थिएटर कलाकार कुछ ऐसे होते हैं कि उनका शो चलते रहना चाहिए, चाहे कुछ भी हो जाए। इस शो में विभव रॉय, भावना बलसावर, विक्की आहूजा और विशाल चौधरी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र