मुंबई : यशराज फिल्म्स की फैमिली एंटरटेनर, बंटी और बबली 2 में नयी बबली के किरदार से डेब्यू करने वाली शरवरी, फिल्म के सेट पर अपने ‘प्रियंका मोमेंट’ को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं! असल में शरवरी ने मैटेलिक गोल्डन बिकिनी पहनी और अबू धाबी के बीच पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। असल में ऐसी ही बिकनी प्रियंका चोपड़ा ने भी एक बार पहना था। शरवरी कहती हैं, ‘मैं हमेशा से ही बॉलीवुड की सच्ची फैन रही हूं। मैं रोमांचित थी, जब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मुझे अपनी पहली फिल्म में ही एक बेहतरीन बॉलीवुड क्वीन/दिवा के रूप में दर्शकों के सामने आने का मौका मिल रहा है। चीजें तब और रोमांचक हो गईं जब मुझे गोल्डन स्विमसूट/बिकिनी लुक में आने की अपॉर्चुनिटी मिली क्योंकि यह किसी और नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा के बिकनी अवतार से बहुत कुछ मिलता-जुलता है!’
शरवरी का कहना है कि शूटिंग के दिन वह इस सीन को फिल्माने को लेकर रोमांचित और कॉन्फिडेंट थी। उन्होंने इसे पीसी मोमेंट यानी प्रियंका चोपड़ा वाला पल करार दिया। बता दें कि यशराज फिल्म्स की बंटी और बबली 2, वर्ल्डवाइड 19 नवंबर, 2021 को रिलीज होने के लिए तैयार है। खुद को बेस्ट साबित करने की होड़ में अलग-अलग जनरेशन के दो सेट आर्टिस्ट्स, पुराने समय के बंटी और बबली का नए बंटी और बबली से टकराव होता है! जहां सैफ अली खान और रानी मुखर्जी क्रमशः ओल्ड जेनरेशन के बंटी और बबली की भूमिका निभा रहे हैं, वहीं नए बंटी-बबली का किरदार गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी प्ले कर रहे हैं। सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है जैसी कुछ शानदार वाईआरएफ फ़िल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके वरुण वी. शर्मा बंटी और बबली 2 का निर्देशन कर रहे हैं।