
लॉस एंजिलिस, 24 जनवरी (एजेंसी)
फिल्मकार एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ गाने ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में ऑस्कर नामांकन हासिल करके मंगलवार को इतिहास रच दिया। ऑस्कर के विजेताओं की घोषणा 12 मार्च को होगी। यह गाना काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा है, जबकि एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है। कीरावनी ने इस महीने की शुरुआत में इसके लिए गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता था। आरआरआर ने सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भी क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता था। डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित 2008 की ब्रिटिश फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ का ‘जय हो’ अकादमी पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी गीत था।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें