लॉस एंजिलिस (एजेंसी) :
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी बेटी के 100 से अधिक दिन बाद अस्पताल से घर लौटने की खुशी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की। उनकी बेटी 100 से अधिक दिन नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में थीं। प्रियंका (39) ने ‘मातृ दिवस’ (मदर्स डे) पर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पति निक जोनस और बेटी के साथ एक तस्वीर साझा की और लिखा कि पिछले कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे थे। प्रियंका और निक ने इस साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी के जन्म की जानकारी सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की थी।