मुंबई, 14 दिसंबर (एजेंसी)
शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक ने सोमवार को कहा कि उन्होंने एक ट्वीट के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। रनौत ने कथित तौर पर एक ट्वीट किया था जिसमें कहा गया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे के दौरान सरनाईक के पास से पाकिस्तानी क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया। धन शोधन मामले में ईडी की जांच का सामना कर रहे सरनाईक ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले के कार्यालय में रनौत के खिलाफ नोटिस दिया है। संवाददाताओं से बात करते हुए सरनाईक ने कहा, ‘झूठी खबरों के जरिए मुझे बदनाम किया गया। मेरा परिवार और मैं ईडी की जांच में सहयोग कर रहे हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि रनौत के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फर्जी खबरें फैलायी जा रही हैं। रनौत ने किसी अन्य व्यक्ति के एक पोस्ट को रीट्वीट किया था जिसमें कहा गया, ‘शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाईक के आवास से पाकिस्तानी नागरिक का क्रेडिट कार्ड बरामद किया गया।’