Prem Chopra Health : हृदय रोग एओर्टिक स्टेनोसिस से जूझ रहे प्रेम चोपड़ा, शरमन जोशी ने शेयर की जानकारी
Prem Chopra Health : अभिनेता शरमन जोशी ने बताया कि दिग्गज अभिनेता और उनके ससुर प्रेम चोपड़ा गंभीर ‘एओर्टिक स्टेनोसिस' से पीड़ित हैं और उन्होंने सुचारू उपचार के लिए चिकित्सकों की प्रशंसा की। ‘मेयो क्लिनिक' की परिभाषा के अनुसार, ‘एओर्टिक स्टेनोसिस' हृदय वाल्व रोग का एक प्रकार है, जिसे ‘वॉल्व्युलर' हृदय रोग भी कहा जाता है।
‘एओर्टिक वाल्व स्टेनोसिस' में वाल्व संकरा हो जाता है और पूरी तरह खुल नहीं पाता। इससे हृदय से धमनी और फिर शरीर के बाकी हिस्सों में जाने वाले रक्त प्रवाह में कमी या रुकावट आ जाती है। ‘‘3 इडियट्स'', ‘‘रंग दे बसंती'' और ‘‘गोलमाल'' में अपनी भूमिकाओं के लिए पहचाने जाने वाले जोशी ने सोमवार को अपने ‘इंस्टाग्राम अकाउंट' पर कई तस्वीरें साझा कीं और चिकित्सकों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने तस्वीरों के साथ ‘कैप्शन' में लिखा कि अपने परिवार की ओर से, मैं अपने ससुर प्रेम चोपड़ा को प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन गोखले और इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रविंदर सिंह राव से मिले अनुकरणीय उपचार के लिए हार्दिक आभार देता हूं और उनकी प्रशंसा करना चाहता हूं।''
जोशी ने कहा कि वह अब घर आ गए हैं और काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। हम उन्हें मिले असाधारण सहयोग और देखभाल के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। चोपड़ा को पिछले महीने मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने बताया था कि उन्हें वायरल संक्रमण और उम्र संबंधी परेशानियां हैं। जोशी की शादी चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से हुई है।
