चेन्नई, 27 सितंबर (एजेंसी)
केरल में आयी विनाशकारी बाढ़ पर आधारित मलयालम फिल्म ‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’ को एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) ने बुधवार को यहां इसकी घोषणा की। प्रख्यात फिल्म निर्माता और चयन समिति के अध्यक्ष गिरीश कसरावल्ली ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 16 सदस्यीय जूरी ने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सर्वसम्मति से मलयालम फिल्म का चयन किया। कन्नड़ सिनेमा में जाने-माने फिल्म निर्माता कसरावल्ली ने कहा कि उन्होंने 2024 के एकेडमी अवॉर्ड्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ‘2018…’’ का चयन करने से पहले लंबी चर्चा की थी।