कोलकाता, 30 अगस्त (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल के तीन कॉलेजों की प्रवेश सूचियों में अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम आने के बाद अब माल्दा जिले के एक कॉलेज की मैरिट सूची में शीर्ष पर गायिका नेहा कक्कड़ का नाम आया है। अधिकारियों ने इसे शरारती तत्वों का कृत्य बताते हुए स्थानीय थाने और साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायतें दर्ज कराई हैं। अधिकारियों ने नेहा का नाम देख इस त्रुटि को सुधारते हुए नयी सूची प्रकाशित कर दी गयी है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर 24 परगना जिले के बारासात सरकारी कॉलेज में शनिवार को अंग्रेजी ऑनर्स की सूची में सनी लियोनी का नाम था। उनसे पहले अमेरिकी पॉर्न स्टार डेनी डेनियल्स और लेबनान की वेबकैम मॉडल मिया खलीफा के नाम देखे गये।