मुंबई, 9 सितंबर (एजेंसी)
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रणौत के बांद्रा स्थित बंगले का ‘अवैध हिस्सा’ ध्वस्त कर दिया। इसके बाद मुंबई पहुंचीं कंगना महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर बरसीं। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किये एक वीडियो में कहा, ‘उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा, यह वक्त का पहिया है, याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता…।’ इस बीच, कंगना को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत भी मिल गई। अदालत ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी और पूछा कि मालिक की गैरमौजूदगी में नगर निकाय के अधिकारी भीतर क्यों गये?
कंगना चंडीगढ़ से अपराह्न करीब ढाई बजे मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं। मुंबई पुलिस के बारे में उनके बयान के कारण शिवसेना कार्यकर्ताओं ने यहां हवाईअड्डे पर उनका विरोध किया। वहीं, आरपीआई (ए) और करणी सेना के कार्यकर्ता कंगना के समर्थन में वहां पहुंचे। कंगना को केंद्रीय सुरक्षा बल और मुंबई पुलिस के कर्मी सुरक्षा घेरे में हवाई अड्डे से बाहर लेकर गये। खार स्थित उनके घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गयी।
कंगना के वकील ने आरोप लगाया कि बंगले का जो हिस्सा ध्वस्त किया, वहां अवैध निर्माण के बारे में बीएमसी पूरी तरह झूठ बोल रही है।
हिमाचल िवस में िनंदा
कंगना रणौत के गृह राज्य हिमाचाल प्रदेश की विधानसभा में सीएम जयराम ठाकुर ने बीएमसी की कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने कहा कि कंगना राज्य की बेटी है और उसे अपने क्षेत्र में काम करने के लिये उपयुक्त माहौल मिलना चाहिए।
धमकी नहीं दी : राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘मैंने कंगना रणौत को कभी धमकी नहीं दी, मैंने तो बस मुंबई की तुलना पीओके से किये जाने पर अपना रोष प्रकट किया था, क्या बीएमसी ने जो कार्रवाई की उसके लिये मैं जिम्मेदार हूं…कंगना का मुंबई में रहने के लिये स्वागत है।’

‘यह मेरे लिए राम मंदिर, बाबर आया है…’
कंगना ने यह बंगला सितंबर 2017 में कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे इस बंगले को अपने कार्यालय के रूप में इस्तेमाल करती हैं। बीएमसी की कार्रवाई का विरोध करते हुए कंगना ने ट्वीट किया, ‘यह मेरे लिए राम मंदिर ही है, आज यहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा। राम मंदिर फिर टूटेगा, मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा।’
करण जौहर पर भी निशाना
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में िनर्माता निर्देशक करण जौहर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग तुमने मेरा कार्यस्थल तोड़ा, अब आओ मेरा घर तोड़ाे, फिर मेरा चेहरा और शरीर तोड़ो। मैं चाहती हूं कि दुनिया देखे कि तुम गुपचुप तरीके से क्या करते हो। मैं जीऊं या मरूं, तुम्हारा पर्दाफाश करूंगी।’
पीओके से फिर तुलना : कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई की तस्वीरें पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘मैं कभी भी गलत नहीं होती और मेरे दुश्मनों ने इसे बार-बार साबित किया है। इसलिए मेरी मुंबई अब पीओके है।’ गौर हो कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर कंगना मुंबई पुलिस पर सवाल उठा रही हैं। उन्होंने बीते हफ्ते एक ट्वीट में लिखा था कि वो मुंबई में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं और मुंबई पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है। उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की थी। शिवसेना नेता संजय राउत ने उनके लिए अपशब्द इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया था।
कंगना ने कहा कोरोना के दौरान निर्माण कार्य ध्वस्त करने पर रोक है, बुलीवुड (धौंस देने वाली दुनिया) अब देखो कि फासीवाद कैसा दिखता है। लोकतंत्र खत्म हो गया…।
एक अन्य पोस्ट में खुद को छत्रपति शिवाजी की बेटी बताया और कहा कि…मैं रानी लक्ष्मीबाई के पथ का अनुसरण करूंगी। मैं किसी से न डरूंगी, न किसी के आगे झुकूंगी।