ए.चक्रवर्ती
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने कलर्स चैनल के रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के तीसरे सीज़न में नज़र आ रही हैं। माधुरी के मुताबिक इसका तीसरा सीज़न 2020 में ही आ जाना चाहिए था, पर कोविड-19 के चलते यह टलता रहा। अब भी उनकी पूरी टीम कोविड को लेकर बहुत सर्तक है। कभी स्टार प्लस पर डांस शो ‘झलक दिखला जा’ में जज के तौर पर उनकी मौजूदगी की खूब तारीफ हुई थी। असल में डांस से संबंधित किसी भी क्रिएशन के प्रति उनकी खास दिलचस्पी होती है। माधुरी बताती हैं, ‘अक्सर इसमें आए प्रतियोगियों के आग्रह को मानकर मुझे परफोर्म करना पड़ता है। सच कहूं ,तो इसी इसी बहाने मुझे मेरा मनचाहा डांस पेश करने का अच्छा मौका मिलता है।’
कंगना की ‘थलाइवी’
कंगना रनौत की नयी फिल्म थलाइवी के ट्रेलर को शानदार रिस्पोंस मिला है। थलाइवी के अलावा दो-तीन और फिल्मों को लेकर वह इन दिनों व्यस्त हैं। थलाइवी में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रहीं कंगना इस रोल के चलते सभी के आकर्षण का केंद्र हैं। यही वजह है कि बहुत सोच -समझकर राजनीतिक महत्व जानते हुए इस फिल्म की रिलीज़ डेट 21 अप्रैल रखी गई है। बता दें कि तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ बनाई गई यह फिल्म उस वक्त आ रही है, जब तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव हैं। 6 अप्रैल को वोटिंग के बाद एक तरफ जहां तमिलनाडू नतीज़ों के इंतज़ार में पूरी तरह सियासी माहौल में रंगा होगा, वहीं इस फिल्म की रिलीज़ का यह सबसे मुफीद वक्त माना जा रहा है। देखा जाए तो इस समय एक्ट्रेस में कंगना सबसे ज्यादा व्यस्त हैं। अपने बिंदासनपन के बावजूद वह बहुत इमोशनल हैं। उनके मुताबिक इसी वजह से कई लोग उन्हें गलत समझ बैठते हैं। वह कहती हैं, ‘आज भी थियेटर में कोई इमेाशल सीन देखने पर मैं रो पड़ती हूं।’
पुराने तेवर में आदित्य चोपड़ा
खबर है कि फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन और यशराज फिल्म के कर्ता-धर्ता आदित्य चोपड़ा एक बार फिर अपनी नई फिल्म के निर्देशन की तैयारी कर रहे हैं। यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि उनके महान निर्देशक पिता स्वर्गीय यश जी के बाद वह ही अपने बैनर को संभाल रहे हैं। बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट ‘डीडीएलजे’ बनाने का श्रेय उन्हें ही जाता है। इसके बाद की उनकी फिल्म ‘मोहब्बतें’ भी एक सफल और उम्दा फिल्म थी। मगर ‘बेफ्रिके’ के बाद से ऐसा लग रहा है कि वह अपनी लय खो रहे हैं। बेफ्रिके की खराब प्रस्तुति को जिस तरह दर्शकों ने नकारा, इससे आदित्य ने बड़ा सबक लिया है। बहरहाल मीडिया ही नहीं आम लोगों से हमेशा दूर-दूर रहने वाले आदित्य अब फिर से अपने पुराने तेवर में वापस आने का मन बना चुके हैं। कोई सीक्वल या रीमेक के सम्मोहन में न पड़कर उन्होंने फिर एक फैमिली ड्रामा का सहारा लेना उचित समझा है।
क्लासिक फिल्मों पर आयुष्मान की नज़र
आयुष्मान खुराना ने अपनी नयी फिल्म ‘अनेक’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इससे पहले भी वह इसके निर्देशक अनुभव सिन्हा की ‘आर्टिकल-15’ में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उनकी नई फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ के रिलीज की तैयारी शुरू हो चुकी है। वह कहते हैं,‘ साल में दो से ज्यादा फिल्में मैं हरगिज़ नहीं करुंगा। निर्माता चाहें तो मैं कुछ क्लासिक फिल्मों के रीमेक पर भी काम कर सकता हूं। कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों के प्रति मेरा लगाव है। इनमें से कुछ फिल्में बहुत कम बजट में बनी थी। ऐसी फिल्में आज भी दर्शकों की चाहत बन सकती है।’
नुसरत ले उड़ीं ‘राम सेतु’
इलियाना डिक्रूज़ पिछले दिनों फिल्म ‘द बिग बुल’ के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई में थीं। ज़ाहिर है जब भी वह मुंबई में होती हैं, उनकी असली नज़र बाॅलीवुड पर होती है। बाॅलीवुड में अजय देवगन, अक्षय कुमार, वरुण धवन जैसे कुछेक हीरो उनके अच्छे दोस्त हैं। इसलिए वह जब भी मुंबई में होती हैं, कोई न कोई फिल्म पाने की पूरी कोशिश करती हैं। पर कई बार उनका यह दांव खाली भी पड़ जाता है। अब जैसे कि हाल में वह अक्षय की फिल्म ‘राम सेतु’ पाने के लिए पूरा दांव खेल रही थी। पर थोड़ी देर हो गई। उनसे पहले ही यह फिल्म जैकलीन और नुसरत ले उड़ीं। असल में अभिनेत्री नुसरत भरुचा काफी दिनों से अक्षय के साथ फिल्म करने के लिए बेताब थीं। बहरहाल अब साउथ के दिग्गज हीरो रवि तेजा की हिट तेलुगु फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ के रीमेक में इलियाना की एंट्री हो गई है। इसकी एक बड़ी वजह यह कि मूल तेलुगु फिल्म में इलियाना ने भी ट्रिपल रोल किया था।
दीपिका के सपने
दीपिका पादुकोण की खूबसूरत आंखों में ढेरों सपने हैं। वह कहती हैं, ‘कई ऐसे मौके होते हैं,जब लंबे-लंबे डाॅयलाग की बजाय आप अपनी आंखों के ज़रिए बहुत कुछ कह सकते हैं। मैं इसकी पूरी कोशिश करती हूं।’ बहरहाल काफी अरसे बाद वह फिर कैमरा फेस करेंगी। यशराज की फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख के साथ उनका भी एक समांतर रोल है। इसके साथ ही शकुन बत्रा की अगली अनाम फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारी हो चुकी है। उनकी फिल्म ’83 के रिलीज़ की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। वैसे इसमें उनका ज्यादा लंबा रोल नहीं है। वह इसमें चर्चित क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल कर रही हैं। मगर दीपिका अपने इस रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं। दीपिका आज के दौर की सफल एक्ट्रेस हैं और इसीलिये उनकी आंखों में आत्मविश्वास साफ नज़र आता है।
सभी चित्र : ए. चक्रवर्ती