
गुरुग्राम, 19 मई (हप्र)
यहां सेक्टर- 43 में रह रही मॉडल शाइना को संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है
जानकारी के अनुसार घायल अवस्था में मॉडल शाइना को एक युवक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा था और उसे गेट पर छोड़कर भाग गया था। पीड़िता ने बताया कि वह उसका दोस्त था। जानकारी के अनुसार पीड़िता का अभी तक बयान दर्ज नहीं हुआ है लेकिन उसे एक युवक अस्पताल लेकर पहुंचा है इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जानकारी के अनुसार मॉडल शाइना का एक दोस्त धीरज दिल्ली बॉर्डर पर गांव कापसहेड़ा में रहता है। एक युवक फॉर्च्यूनर गाड़ी में लेकर उसे अस्पताल पहुंचा था। उसकी हालत अभी गंभीर है। डॉक्टर उसका देखरेख कर रहे हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें