मिथुन चक्रवर्ती को ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार
नयी दिल्ली/कोलकाता, 30 सितंबर (एजेंसी) हिंदी सिनेमा में डिस्को डांस को लोकप्रिय बनाने वाले तथा मृगया, सुरक्षा, डिस्को डांसर और डांस डांस जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘दादा साहेब...
Advertisement
नयी दिल्ली/कोलकाता, 30 सितंबर (एजेंसी)
हिंदी सिनेमा में डिस्को डांस को लोकप्रिय बनाने वाले तथा मृगया, सुरक्षा, डिस्को डांसर और डांस डांस जैसी फिल्मों के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यह घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। चक्रवर्ती (74) ने कहा कि जब उन्हें यह खबर मिली तो उनके दिमाग में भोजन और सिर छुपाने के शुरुआती संघर्ष के दिनों सहित जीवन की अब तक की तमाम यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कहा, ‘मैं यह पुरस्कार अपने परिवार और दुनिया भर में अपने प्रशंसकों को समर्पित करता हूं।’
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

