Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

फिर लाइम लाइट में आ गई कियारा ...

असीम चक्रवर्ती शादी के बाद कियारा आडवाणी की पहली धमाकेदार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने उस स्तर की आशा का संचार शायद ही किया था। पर उनके स्टारडम को इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है। क्योंकि कियारा ने पहले...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

असीम चक्रवर्ती

शादी के बाद कियारा आडवाणी की पहली धमाकेदार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने उस स्तर की आशा का संचार शायद ही किया था। पर उनके स्टारडम को इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है। क्योंकि कियारा ने पहले ही कह दिया था कि शादी के बाद वह फिल्में करती रहेंगी। वहीं अब शादी के बाद वह फिर से सक्रिय हुई हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि उनके इंडोर्समेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन दिनों वह तेलुगु फिल्म ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म उनके लिए कई मायने में बेहद अहम है। नए साल के मध्य में आनेवाली साउथ के दिग्गज निर्देशक एस शंकर की इस फिल्म में उनके हीरो राम चरन हैं।

Advertisement

जरा-सा संजीदा हो जाएं

उनका सबसे बडा प्लस प्वाइंट यह है कि बॉलीवुड हीरोइनों की इस तंगी के दौर में नए दौर के कई हीरो उनके साथ काम करने के लिए बेताब हैं। पहली बार 2014 की फिल्म ‘फगली’ में अभिनेत्री कियारा आडवाणी दिखाई पड़ी थीं। अब जाकर लगभग नौ साल बाद उनके फिल्म कैरियर में एक बयार आई है। कियारा उन उतार-चढ़ाव के दौर को जरा भी नहीं भूली हैं। निश्चत तौर पर ‘शेरशाह’ के बाद आई ‘भूल-भुलैया-2’ ने उन्हें एक मजबूत आधार दिया है। कियारा बताती हैं,‘ दोनों फिल्मों के बाद मैं नए सिरे से काफी कुछ नया सोच रही हूं। मैंने तय कर लिया है कि मैं अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बिल्कुल अलग रखूंगी। आप काफी हद तक यह कह सकते हैं कि इस संजीदगी के चलते ही मुझे लाइम लाइट में ज्यादा समय नहीं लगा।’ वैसे ज्यादातर आलोचक मानते हैं कि कियारा में भाव-अभिव्यक्ति की अच्छी पॉवर है।

Advertisement

हरियाली के इर्द-गिर्द

जहां तक उनके लाइफ स्टाइल का सवाल है कियारा किसी भी ऐसी जगह अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करती हैं,जहां भरपूर हरियाली हो। वह कहती हैं,‘असल में बचपन से ही अपने आपको प्रकृति के बहुत करीब पाती हूं। इसलिए देश ही नहीं विदेश में भी मुझे ऐसी जगह पसंद हैं,जहां चारों तरफ खूब हरियाली हो। अब तो आउटडोर शूटिंग के चलते मेरा यह शौक आसानी से पूरा होता रहता है।

अनुशासित जीवन की कायल

अपने पिता जगदीप आडवाणी से उन्होंने एक बेहद अनुशासित जीवन पाया है। उनका फैशन सिग्मेंट बहुत सीधा-सादा है। बावजूद इसके उनकी जीवन शैली एक निर्दिष्ट रूटीन पर चलती है। स्लिम कियारा का कहना है,‘वजन उनके लिए कभी प्राब्लम नहीं बना है। वह डाइट न करें,तो भी एक हफ्ते की कोशिश से अपना वजन बड़े आराम से दो किलो तक घटा लेती हैं।’

चिंता मुक्त जीवन

बेबाक कियारा कहती हैं,‘ मैं किसी भी तरह की चिंता को अपने पास फटकने नहीं देती हूं। मैं एक्टिंग के क्षेत्र में आना चाहती थी। लेकिन इसके लिए कोई चिंता किए बिना सिर्फ उचित समय का इंतजार किया।’ और आज वह नए दौर की चर्चित हीरोइन के तौर पर व्यस्त हैं,मगर किसी भी फिल्म चर्चा से वह दूर भागने की कोशिश करती हैं। अपनी बातचीत के दौरान कियारा इस बात को दोहराना नहीं भूलती हैं कि वह आज जो कुछ भी हैं,इसके लिए उन्होंने कभी भी ज्यादा माथा-पच्ची नहीं की। आगे भी वे ऐसा ही करते रहने की बात कहती हैं।

Advertisement
×