मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सऊदी अरब में जॉनी डेप से मिले कार्तिक आर्यन, इंस्टा पर लिखा- पाइरेट्स ऑफ द रेड सी

फिल्म महोत्सव चार दिसंबर से शुरू हुआ और 13 दिसंबर को समाप्त होगा
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मंगलवार को हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप के साथ एक तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को चौंका दिया। आर्यन, सऊदी अरब के ‘रेड सी अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव' के पांचवें संस्करण में शामिल हुए, जहां उनकी मुलाकात जॉनी डेप से हुई।

यह फिल्म महोत्सव 4 से शुरू हुआ और 13 दिसंबर को समाप्त होगा। ‘प्यार का पंचनामा' अभिनेता ने तस्वीर के साथ ‘भूल भुलैया' के अपने किरदार रूहान ‘रूह बाबा' रंधावा और ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में डेप के लोकप्रिय किरदार जैक स्पैरो का जिक्र किया।

Advertisement

उन्होंने ‘इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “पाइरेट्स ऑफ द रेड सी। जैक स्पैरो, रूहबाबा।''आर्यन, अनन्या पांडे के साथ ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म में नजर आएंगे। ‘सत्यप्रेम की कथा' के निर्देशक समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को अगस्त्य नंदा अभिनीत फिल्म ‘इक्कीस' के साथ रिलीज होगी।

Advertisement
Tags :
actor Johnny DeppBollywood ActorBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi NewsKartik Aaryanlatest newsRed Sea International Film Festivalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments