मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोल्डप्ले... म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर में दिखेंगी जसलीन रॉयल

coldplay India
जैसलीन
Advertisement

मुंबई : काउंटडाउन शुरू। भारत की पॉप गायिका जसलीन रॉयल कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स टूर की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के लिए नोट्स के साथ अपनी तैयारी की एक फ़ोटो साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'लाइफ लेटली। सिंग, स्लीप, कडल, रिपीट। वन वीक टू गो फ़ॉर द कोल्डप्ले- म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स इंडिया टूर।'

जसलीन की संबंधित टीम ने कहा कि जसलीन रॉयल का लेटेस्ट ट्रैक साहिबा है। उनका कहना है कि गाने के साथ-साथ जसलीन कम्पोजर, परफ़ॉर्मर, सॉन्ग-राइटर और प्रोड्यूसर के रूप में भी काम कर रही हैं। दावा किया जा रहा है कि इस कन्सर्ट में जसलीन एकमात्र भारतीय गायिका होंगी। इससे पहले भी जसलीन ने अपनी तैयारी के संबंध में जानकारी दी थी। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स ने इस पर खुशी जताते हुए कंसर्ट के इंतजार होने की बात की थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments