ए.चक्रवर्ती
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज की कोई चर्चा से पहले उनकी नयी फिल्मों पर एक नजर डालना जरूरी है। भूत-पुलिस में वह अर्जुन, सैफ और यामी के साथ दिखाई पड़ेंगी। रोहित शेट्टी की सर्कस में उनके हीरो हैं रणवीर सिंह। इसी तरह से अक्षय कुमार के साथ वह बोल वचन और राम सेतु कर रही हैं। इन बड़ी फिल्मों पर नजर डालने पर कोई भी यह आसानी से कह सकता है कि सब कुछ भूल कर जैकलीन ने अपने करिअर की कितनी शानदार प्लानिंग की है। कुछ हीरोइन की नजर में वह बहुत चालाक हैं। इसमें तो कोई संदेह नहीं। एक तरफ सलमान के साथ उनकी गहरी दोस्ती को नजरअंदाज करें तो कई बड़े प्रोड्यूसर के साथ-साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह आदि कई बड़े हीरो के गुड बुक में वह हैं। अपने 11 साल के करिअर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम करके उन्होंने सबको चौंका दिया है। उनके शुभचिंतक उनकी इस चालाकी की दाद देते हैं।
फिट हो रही हैं नुसरत
अक्षय के साथ की फिल्म रामसेतु मिलने के बाद अभिनेत्री नुसत भरुचा का उत्साह काफी बढ़ा है। उन्हें कई फिल्मों के आॅफर मिल रहे थे, पर कोरोना के चलते लाॅकडाउन से वह काफी अपसेट हैं। नुसरत इस खालीपन का सदुपयोग कर रही हैं। वह घर में बैठे-बैठे अपना ज्यादातर वक्त अपनी फिटनेस को देती हैं। वह स्पष्ट करती हैं, ‘आम लड़कियो की तरह मैं भी ज्यादा माथापच्ची न करके साधारण मेकअप से फिगर मेंटेन करती हूं। मैं जिम भी रोज नहीं जाती। इसके बजाय घर में रोज एक घंटे एक्सरसाइज करना मैं कभी नहीं भूलती हूं। मेरे एक्सरसाइज में योग विशेष तौर पर शामिल है।’
यह जाॅन अब्राहम की पराजय नहीं
मुंबई सागा का नहीं चलना, जाॅन अब्राहम की पराजय नहीं। फिलहाल जिस्मानी सौंदर्य के धनी इस अभिनेता का कॅरिअर ग्राफ कुछ यही बयां करता है। जल्द रिलीज होने वाली उनकी फिल्में सत्यमेव जयते-2, अटैक, एक विलेन रिर्टन्स, पठान आदि में वह इसी तेवर के साथ दिखाई पड़ेंगे। अब वह एक सफल प्रोड्यूसर हैं। इसलिए अपनी कुछ फिल्मों को वह खुद प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इन दिनों भी वह सरदार का ग्रैंडसन, अटैक जैसी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। पर अब सबसे पहले उनकी फिल्म सत्यमेव जयते-2 रिलीज होगी जिसे दिग्गज प्रोड्यूसर भूषण कुमार बीवी दिव्या खोसला कुमार को खासतौर से री-लांच करने के लिए बना रहे हैं।
बिजी हैं काजल अग्रवाल
अभिनेत्री काजल अग्रवाल की नयी फिल्म मुंबई सागा कब आई, कब चली गई, पता ही नहीं चला। अब उनके पास हिंदी की कोई फिल्म नहीं है। दरअसल स्पेशल छब्बीस, सिंघम जैसी फिल्मों से लेकर ताजा रिलीज मुंबई सागा तक दक्षिण की इस नामचीन नायिका को जिस तरह से हिंदी में टाइमपास रोल से नवाजा गया, उससे काजल कभी संतुष्ट नहीं थी। मगर बाॅलीवुड से एक खास लगाव होने की वजह से वह अक्सर ही यहां का चक्कर लगाती रहती हैं। वह बताती हैं, ‘साउथ में अपने 14 साल के करिअर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। एकाध फिल्में छोड़कर बाकी हिट रहीं। पर मैं कोई तुलना न करके साउथ और बाॅलीवुड दोनों जगह संतुलन बनाकर काम करना चाहती हूं। यही वजह कि मैं शादी के बाद भी लगातार काम कर रही हूं। वैसे मेरे पति गौतम ने भी मुझे बहुत कोऑपरेट किया है।’
पुलकित से दूर होतीं कीर्ति खरबंदा!
अभिनेत्री कीर्ति इन दिनों अपने करिअर को लेकर कुछ ज्यादा गंभीर हो गई हैं। पिछले कुछ माह से बाॅयफ्रेड पुलकित सम्राट के साथ उनके रिश्ते की गर्माहट कम हुई है। असल में फिल्म 14 फेरे को लेकर वह बहुत ज्यादा सीरियस हैं। इस नए सेटअप की फिल्म में उनके साथ एक नए हीरो विक्रांत मैसी के साथ उनकी जोड़ी बनाई गई है। निर्देशक हैं देवेंद्र सिंह। यह एक सोशल काॅमेडी ड्रामा है। बताया जा रहा है कि पुलकित इस फिल्म में एंट्री के लिए कीर्ति पर दबाव डाल रहे थे। खबर है कि अपने पार्टनर पुलकित सम्राट की सलाह को बिल्कुल इग्नोर करते हुए उन्होंने जी की इस फिल्म को प्राथमिकता दी है। अब इस बैनर की दूसरी फिल्म में भी उन्हें लीड रोल मिला है।
लारा में बरकरार है जोश
लारा दत्ता सैनिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सौंदर्य के सर्वोच्च मंच से एक्टिंग तक का उनका सफर काफी दिलचस्प रहा है। एक बेटी की मां लारा को कुछ-न-कुछ करते रहना बहुत अच्छा लगाता है। अब एक अरसे बाद अक्षय कुमार की बेलबाॅटम में उनकी बहन का किरदार किया है। वैसे उनकी वेब सीरीज हंड्रेड के भी दूसरे सीजन के शुरू होने की संभावना है। लारा कहती हैं, ‘यदि आप अपना थोड़ा-सा इमेज चेंज करें तो बहुत सारे रोल हैं जिसे आप आसानी से कर सकती हैं। हमारे सामने माधुरी दीक्षित, काजोल, ऐश आदि की मिसाल हैं। मैं भी अपने वर्तमान इमेज को ध्यान में रख कर कुछ चुनींदा फिल्में कर रही हूं। यकीन न हो तो जल्द मेरी आनेवाली फिल्म बेलबाॅटम को देख लीजिएगा।’
वाणी को अक्षय का सपोर्ट
इधर, कुछेक बड़े अभिनेता जिनमें अक्षय कुमार का नाम खासतौर से लिया जा रहा है, अभिनेत्री वाणी कपूर के करिअर में कुछ खास दिलचस्पी ले रहे हैं। हाल ही में अक्षय ने बहुत चुपके से वाणी के साथ एक और फिल्म में काम करने की सहमति दे दी है। अक्षय की जल्द आने वाली बेलबाॅटम की हीरोइन वाणी हैं। आदित्य चोपड़ा की फिल्म वाॅर में एक रोल करने के बाद अचानक वाणी में कई बड़े हीरो दिलचस्पी दिखाने लगे हैं। असल में इसमें उनके आका आदित्य के वरदहस्त का सारा कमाल है। खैर, इस समय आयुष्मान खुराना के साथ की उनकी फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी भी रिलीज की तैयारी कर रही है। अब जबकि बाॅलीवुड में पुरानी कुछ तारिकाओं की विदाई हो रही है, वह अचानक ही डिमांड में आ गई हैं।
सभी चित्र : ए चक्रवर्ती