निधि गोयल
मौसम तो बदलते रहते हैं। इसी तरह फैशन में भी चेंजेज आते रहते हैं। सर्दियों में चाहे हमें गर्म कपड़ों की आवश्यकता होती है लेकिन उनमें भी हम फैशन अप-टु-डेट रहना चाहते हैं। आजकल वेलवेट फैब्रिक काफी पसंद किया जाता है। उनमें ड्रेस का बोलबाला है। आप भी चाहें तो वेलवेट ड्रेस को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। इनमें बहुत सारी वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है। आईए जानिए, किस तरह की वेलवेट ड्रेस आप भी कैरी कर सकती हैं।
वन पीस : वेलवेट ड्रेस में वन पीस आजकल काफी पसंद की जा रही है क्योंकि ये ड्रेस मॉडर्न के साथ वाॅर्म लुक भी देती है। वेलवेट वन पीस ड्रेस को आप शॉर्ट और लोंग दोनों तरह से डिजाइन करवा सकती हैं। ये दोनों ही तरह आप पर जंचेंगी। शॉर्ट में यदि आप वेलवेट वन पीस डिजाइन करवाने जा रही हैं तो इन्हें आप हाईनेक और साथ में फुल स्लीव्स बनवाएं। इससे आपका लुक डिफरेंट नजर आएगा। साथ ही आप स्टोकिंग और लोंग बूट के साथ इन्हें कैरी करें। इसी तरह यदि आप लोंग वन पीस बनवा रही हैं तो उसे स्ट्रेट कट में बनवाएं। इनमें बोट नेक और लोंग स्लीव्स अच्छा लुक देंगे।
कोट : कोट का फायदा यह होता है कि इसे आप किसी भी ड्रेस के ऊपर कैरी कर सकते हैं। वेलवेट में तो कोट और भी स्मार्ट लुक देते हैं। आजकल वेलवेट कोट में आपको कलर्स और स्टाइल मार्केट में मिल जाएंगे। डिपेंड करता है कि आप इन्हें कैसे कैरी करती हैं। वेलवेट कोट में डार्क पर्पल,ब्लैक,नेवी ब्लू आदि महिलाओं को काफी पसंद आते हैं। ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न वियर, इन्हें आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।
साड़ी : वेलवेट फैब्रिक में साड़ी महिलाओं के बीच काफी इन है। वेलवेट में खास बात होती है कि वह अपने आप में ही हैवी लुक देता है। साड़ियों में थोड़ा सोफ्ट वाला वेलवेट प्रयोग किया जाता है। क्योंकि साड़ी में जितना अधिक फॉल होगा तभी साड़ी का लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। साथ ही आजकल हाफ एंड हाफ साड़ी चल रही है जिसमें पल्लू वेलवेट का होता है और बाकी साड़ी किसी और फैब्रिक की।
सूट्स : यदि आपका कुछ ट्रेडिशनल पहनने का मन है और वो भी सूट्स, तो आप वेलवेट सूट्स ट्राई कर सकती हैं। ये देखने में स्टाइलिश के साथ अट्रैक्टिव नजर आते हैं। इन्हें कई तरह से आप डिजाइन करवा सकती हैं। जैसे यदि वेलवेट का कुर्ता ले रही है तो पेंट और दुपट्टा बनारसी फैब्रिक में। ये लुक काफी डिफरेंट नजर आता है। यदि पूरा वेलवेट सूट पहनना चाहती हैं तो वेलवेट के फैब्रिक से पूरा अनारकली सूट बनवाएं और साथ में हैवी दुपट्टा लें। आपका लुक ही चेंज हो जाएगा।
पोंचू : पोंचू में पहले ऊनी पोंचू ही पहना जाता था लेकिन आजकल वेलवेट पोंचू काफी इन है। इन्हें आप अपने फिगर के अकॉर्डिंग डिजाइन करवाएं। ब्लैक,ब्लू और मेरून कलर में ये काफी अच्छे लगते हैं। इन्हें आप जींस पर कैरी कर सकती हैं। वेस्टर्न वीयर लुक में ये काफी अच्छे लगते हैं। इन पर आप एम्ब्रायडरी करवाएं, ये और भी स्टाइलिश नजर आएंगे।