लॉस एंजिलिस, 9 नवंबर (एजेंसी)
ईरान के विख्यात फिल्मनिर्माता माजिद मजिदी की फिल्म ‘सन चिल्ड्रन’ को 93वें अकेडमी अवॉर्ड के लिए ईरान की तरफ से आधिकारिक तौर पर नामित किया गया है। यह फिल्म बाल श्रम के बारे में है और यह सर्वश्रेष्ठ अंतररराष्ट्रीय फीचर फिल्म की श्रेणी में ईरान की आधिकारिक प्रविष्टि है। वराइटी की खबर के अनुसार ऑस्कर समारोह के लिए ईरानी सिनेमा के प्रतिनिधियों ने रविवार को यह घोषणा की।
चयन समिति ने बताया कि उन्होंने 90 फिल्मों की स्क्रीनिंग की और अंतिम चुनिंदा फिल्मों में ‘वॉलनट ट्री’, ‘याल्डा : ए नाइट फॉर फॉरगिवनेस’ और ‘केयरलेस क्राइम’ शामिल हुई। ऑस्कर के लिए ईरान का प्रतिनिधित्व करने वाली यह मजीदी की छठी फिल्म है।