हैदराबाद में मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम पर एम्बुलेंस सेवा की लांचिंग के दौरान सोनू का स्वागत करते लोग।-प्रेट्र
हैदराबाद, 19 जनवरी (एजेंसियां)
कोरोना काल में मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद करने के बाद ‘रियल हीरो’ के नाम से जाने जा रहे एक्टर सोनू सूद के नाम पर हैदराबाद में मुफ्त एम्बुलेंस सेवा लांच की गई। हैदराबाद के चिर-परिचित टैंक बंड शिवा इस मुफ्त एम्बुलेंस सेवा को चलाएंगे। इस सेवा को खुद सोनू सूद ने मंगलवार को लांच किया। यह एम्बुलेंस हैदराबाद और सिकंदराबाद के गरीब लोगों को सेवाएं प्रदान करेगी। दानदाताओं की मदद से खरीदी एम्बुलेंस का नाम उनका प्रेरणास्रोत बने सोनू सूद के नाम पर रखा।
उल्लेखनीय है कि शिवा हैदराबाद के लोगों का परिचित एक ऐसा गरीब आदमी है जो हुसैन सागर से शवों को ढूंढकर निकालने में पुलिस की मदद करता है। जानकारी के अनुसार उसने पिछले 23 सालों में हुसैन सागर में कूदकर आत्महत्या करने वाले 114 लोगों की जान भी बचाई है। शिवा ने कहा कि वह सोनू सूद की सेवा की भावना से प्रेरित हुआ इसीलिए इस एम्बुलेंस का नाम उनके नाम पर रख दिया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें