
मुंबई, 24 मार्च (एजेंसी)
‘परिणीता' और ‘मर्दानी' जैसी फिल्मों के निर्देशन से पहचान बनाने वाले फिल्मकार प्रदीप सरकार (67) का बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में निधन हो गया। सरकार की पत्नी पांचाली ने बताया कि निर्देशक को बुखार आने के बाद बांद्रा उपनगर में लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अस्पताल में देर रात अंतिम सांस ली। सरकार ने विज्ञापन फिल्मों से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। सरकार ने 2005 में ‘परिणीता' से फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। उन्हें इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें