मुंबई : इंडो-पोलिश फिल्म ‘नो मीन्स नो’ के डायरेक्टर विकास वर्मा ने ट्वीट करके बताया कि फिल्म की रिलीज़ डेट पोस्टपोन करने का निर्णय लिया गया है। जानकार सूत्रों की मानें तो हाल ही में कोरोना वायरस के एक और नए वैरिएंट मिलने से लोगों में डर है और लोग थिएटर का रुख कम ही कर रहे हैं। पिछले कई हफ़्तों में थिएटरों में रिलीज़ हुई फिल्मों की रिपोर्ट देखें तो इक्का-दुक्का लोग ही थिएटरों में दिखाई दिए हैं और कई अच्छी फिल्मों को भी कम बिज़नेस मिला है। बता दें कि इसी कारण से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ डेट भी अनिश्चित काल के लिए पहले ही टाली जा चुकी है।
फिल्म की रिलीज़ में देरी का एक अन्य बड़ा कारण यूरोप से भी जुड़ा हुआ है। पूरे यूरोप में, ख़ासकर पोलैंड की फ़िल्मी मैगज़ीनें ध्रुव की फाइट सीक्वेंस की तारीफों से भरी पड़ी हैं और इस फिल्म का यूरोप में भी उतनी ही बेक़रारी से इंतज़ार हो रहा है जितना कि भारत में। इस समय यूरोप में भी नए वैरिएंट के कारण बहुत सी जगह लॉकडाउन है और थिएटर्स बंद हैं। फिल्म की एक साथ वर्ल्डवाइड रिलीज़ की प्लानिंग है, इसलिए अभी फिल्म को रिलीज़ करना भारत और यूरोप दोनों ही जगह मुनासिब नहीं है।
बता दें कि ये एक इंडो-पोलिश फिल्म है और इसकी अधिकतर शूटिंग पोलैंड में ही हुई है। ध्रुव के आलावा इस फिल्म में कई नामचीन बॉलीवुड एक्टर्स हैं जैसे गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर, नीतू चंद्रा, और दीपराज राणा, साथ में पोलैंड के नए ऐक्टर्स हैं कैट क्रिस्टेन और अन्ना एडोर। पोलैंड की प्रसिद्ध ऐक्ट्रैस ऐना गुज़िक के साथ दूसरे पोलिश सह-कलाकार हैं नतालिया बाक, सिल्विया चेक, जरज़ी हैंज़लिक और पावेल चेक। फिल्म के विश्लेषकों का ये भी मानना है कि इस थ्रिलर लव स्टोरी फिल्म की कहानी के पोलैंड में स्कीइंग पर आधारित होने के कारण, इस फिल्म में पोलैंड की बर्फ से ढकी पहाड़ियों और वहाँ के रहन-सहन को पहली बार भारतीय सिनेमा में ऐसे फिल्माया गया है।