Dharmendra Health : धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया कवरेज से नाराज बिग बी, कहा- कोई जिम्मेदारी नहीं, बस निजी लाभ...
कोई नैतिकता नहीं, कोई जिम्मेदारी का भाव नहीं: अमिताभ बच्चन
Dharmendra Health : अभिनेता अमिताभ बच्चन के आधिकारिक ब्लॉग पर नवीनतम पोस्ट में लिखा गया है कि न कोई नैतिकता, न कोई जिम्मेदारी का भाव... बस निजी लाभ का एक जरिया। बिग बी ने लिखा कि न कोई नैतिकता... न कोई जिम्मेदारी का भाव... बस निजी लाभ का एक जरिया, बिना किसी पल की परवाह किए... परेशान करने वाला और घिनौना।
उन्होंने ‘एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि न कोई नैतिकता... कोई भी आचार-नीति नहीं। बच्चन का यह पोस्ट ‘शोले' फिल्म में उनके साथ रहे अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर मीडिया में लगातार हो रही कवरेज के बीच आया है। बता दें कि धर्मेंद्र को पिछले दिनों ब्रीच कैंडी अस्पताल में जांच के लिए भर्ती कराया गया था और बुधवार को छुट्टी दे दी गई। उन्हें आगे के इलाज के लिए घर ले जाया गया।
पिछले कुछ दिनों से, मीडियाकर्मी अस्पताल और धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के घर के बाहर डेरा डाले हुए थे, जिसके कारण परिवार ने निजता का सम्मान करने की अपील की थी। सनी देओल ने बृहस्पतिवार को उनके जुहू स्थित घर के बाहर जमा हुए फोटोग्राफरों से भी कड़ी नाराजगी जताई।

