मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म की स्ट्रीमिंग रोकने से दिल्ली हाईकोर्ट का इनकार

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया है। जस्टिस सी. हरिशंकर ने मंगलवार को राजपूत के पिता कृष्ण किशोर...
Advertisement
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा)

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया है। जस्टिस सी. हरिशंकर ने मंगलवार को राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की अर्जी खारिज कर दी, जिन्होंने दावा किया था कि फिल्म ‘न्याय : द जस्टिस' एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और इसमें मानहानिकारक बयान तथा समाचार आलेख हैं तथा यह सुशांत सिंह राजपूत के ‘व्यक्तित्व अधिकारों' का उल्लंघन करती है। यह अर्जी, राजपूत के पिता की सहमति के बिना फिल्म बनाने को लेकर फिल्म निर्माताओं के खिलाफ उनकी (सिंह की) ओर से दायर मुकदमे से जुड़ी है। जस्टिस शंकर ने व्यवस्था दी कि मौजूदा प्रकरण में अंतरिम राहत का कोई मामला नहीं बनता, क्योंकि वादी ने गोपनीयता, प्रचार और व्यक्तित्व के ‘विरासत में मिले' अधिकारों की रक्षा करने की मांग की थी, जो सुशांत सिंह राजपूत में निहित थे, जो अब जीवित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ मर गये।'

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘दिल्लीआधारितइनकारफिल्मराजपूतरोकनेसुशांतस्ट्रीमिंगहाईकोर्ट
Show comments