मुंबई, 8 सितंबर (एजेंसी)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि उनका बेटे आरव मीडिया की नजरों से दूर रहने के साथ ही अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं। डिस्कवरी चैनल के कार्यक्रम के ‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ के आगामी एपीसोड के लिये, मेजबान बेयर ग्रिल्स से बातचीत में अक्षय ने कहा, ‘मेरा बेटा काफी अलग है।
वह किसी को भी यह नहीं बताना चाहता है कि वह मेरा बेटा है। वह चकाचौंध से दूर रहना चाहता है। वह खुद की पहचान बनाना चाहता है। यही सारी चीजें हैं और मैं इसको समझता हूं। इसलिए मैंने उसे वैसा बनने दिया जैसा कि वह चाहता है।’
अक्षय की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ है जो एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने बेटे में अपने पिता के कुछ मूल्यों को डालने की कोशिश की है। कुमार ने कहा, ‘मेरे पिता एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका मेरे जीवन पर प्रभाव है और मैंने उनके हर नियम और उन्होंने जो कुछ भी सिखाया, उसका पालन किया। और मैं आशा करता हूं कि मेरा बेटा भी उसको हासिल करे।’ यह शो 11 सितंबर को डिस्कवरी प्लस ऐप पर रात आठ बजे और डिस्कवरी चैनल पर 14 सितंबर को रात आठ बजे प्रसारित होगा।