मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

25 को अखाड़ा-2 सीरीज का आगाज, 'आईपीएस शिवकांत' ने सुनाई रोचक कहानी

फिल्मकार संजय सैनी ने चंडीगढ़ पुलिसकर्मी लोकेश को दिया मौका
Advertisement

चंडीगढ़, 22 फरवरी (ट्रिन्यू)

फिल्मकार संजय सैनी संजू की सीरीज अखाड़ा फिर से यानी अखाड़ा सीरीज का दूसरा भाग 25 फरवरी को रिलीज हो रहा है। इसमें चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत लोकेश भी अभिनय कर रहे हैं। वह आईपीएस अधिकारी की भूमिका अदा कर रहे हैं। पुलिस के काम से इतर लिखने-पढ़ने के शौकीन लोकेश मंचीय अभिनय करते रहे हैं। उन्हें कुछ लोग कृष कहकर भी पुकारते हैं। इस सीरीज में अभियन के अनुभव और अन्य बातों को साझा करते हुए लोकेश कहते हैं, 'गांव के किसी आदमी से आप मिलिए तो जानेंगे फिल्मी आकर्षण क्या चीज होती है। अभिनय करने का शौक़ मुझे भी बचपन से था, या कहिये पिता से मुझमें यह गुण आया। पापा जी आर्मी में थे, लेकिन एक्ट जहां करने का मौका मिलता जरूर करते। मैं भी उनसे प्रेरित होकर पुलिस में आया। अभिनय के साथ-साथ लिखने का भी शौक था।' लोकेश अभिनय के मौके को शिव की कृपा बताते हैं। अखाड़ा में किरदार के बारे में और यहां तक पहुंचने के सवाल पर वह कहते हैं, 'आपके प्रारब्ध आपको कहीं तक भी ले जा सकते हैं। बस ऐसे ही एक दिन रॉकी मेंटल और अखाड़ा के लेखक क्रिएटर संजय सैनी संजू की नजर मेरे जन्माष्टमी के एक डांस पर पड़ी, जिसमें मैं सुदामा बना श्रीकृष्ण की भक्ति में बेसुध था। संजू ने मुझे फोन करके सीधा यही कहा, ''आप अखाड़ा फिर से (अखाड़ा सीजन 2) में आईपीएस शिवकांत की भूमिका कर रहे हैं।'' न ये बात विश्वास करने लायक थी और न मुझे हो रहा था। पर संजू ने बताया यह सच है।' एक पुलिसकर्मी को अभिनय करने का मौका मिले तो बड़ी बात, लेकिन इस राह में समस्या के बारे में पूछने पर वह कहते हैं, 'हमारे चंडीगढ़ पुलिस के साथियों और अफसरों ने मेरी भावना को समझते हुए मुझे इस सीरीज में काम करने की परमिशन दी, और मेरा सहयोग भी किया।'

Advertisement

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए लोकेश ने कहा, शिवकांत असल मे एक ऐसा ऑफिसर है, जो अपने

करिअर में किसी बढ़िया पोस्ट पर कभी नहीं रहा। उसकी ईमानदारी और खड़ूस रवैया दुसरों के लिए अखरने वाला ही रहा। लेकिन जब बात पुलिस की आन पर बन आती है तो आईपीएस शिवकांत को बुलाया जाता है। यहां शिवकांत कैसे अपराधियों और अपने जूनियर्स से डील करते हैं ये आपको देखने पर ही मालूम होगा।'

उन्होंने कहा कि करण बने संदीप गोयत, मुकेश मुसाफिर, अमित अंतिल, मेघा शर्मा, अल्पना सुहासिनी, मनीष शर्मा और सुधीर सांगवान जैसे मंजे हुए कलाकारों के बीच मे डायरेक्टर आशु छाबड़ा और क्रिएटर संजू सैनी ने मुझसे इतनी आसानी से अभिनय करवा लिया जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। वह कहते हैं कि सच कहूं तो अखाड़ा सीरीज का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। स्टेज एप ने जो भरोसा दिखाया है उसका रिजल्ट 25 तारीख को आप के सामने होगा। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के साथ साथ यूपी, राजस्थान, एमपी और पंजाब में भी लोग बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Show comments