प्रदीप सरदाना
मुंबई में शूटिंग रुकने से जहां कई सीरियल गोवा आदि में शिफ्ट हो गए हैं, वहीं सीरियल ‘हमारी वाली गुड न्यूज़’ हरियाणा पहुंच गया है जिसका प्रसारण ज़ी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार शाम 7:30 बजे होता है। चैनल के अनुसार अब इसकी आगे की शूटिंग हरियाणा के मानेसर में होगी। इस सीरियल में जूही परमार, सृष्टि जैन, राघव तिवारी और शक्ति आनंद प्रमुख भूमिका में हैं। सृष्टि जैन कहती हैं, ‘महामारी में जब महाराष्ट्र में कोरोना कहर बरपा रहा है तब हरियाणा के बायो-बबल जैसे सुरक्षित वातावरण में शूटिंग करना सुखद रहेगा। वैसे भी पिछले काफी समय से हम कहीं बाहर नहीं जा सके हैं। हां इस दौरान परिवार मिस करूंगी।’ बता दें पिछले कुछ समय से हरियाणा और पंजाब में शूटिंग हो रही हैं।
दंगल पर ‘निक्की और जादुई बबल’
मनोरंजन की दुनिया में अपनी अच्छी घुसपैठ कर चुका दंगल अब बच्चों के लिए एक बेहद खास सीरियल ‘निक्की और जादुई बबल’ लेकर आया है। गत 20 अप्रैल से यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार शाम 6:30 बजे आ रहा है। यह ऐसा सीरियल है जो बच्चों को जादुई, रहस्य रोमांच और हैरत अंगेज़ दुनिया में ले जाएगा। इस सीरियल का निर्माण क्रिएटिव आई के बैनर से धीरज कुमार ने किया है। कितने ही हिट सीरियल बना चुके धीरज बच्चों के लिए ‘आबरा का डाबरा’ जैसी खूबसूरत फिल्म भी बना चुके हैं। धीरज बताते हैं, ‘यह एक ऐसी लड़की निक्की की कहानी है जो परिवार से दूर हो चुकी है। निक्की जहां अपने माता पिता को खोज रही है वहीं वह बड़ी होकर अपने पिता की तरह एक ऐसी जादूगर बनना चाहती है, जो दूसरों की मदद कर सके। इस काम में उसका खुफिया दोस्त बबल उसकी मदद करता है। साथ ही बबल, निक्की को दुष्ट जादूगरनी झांझरिका की काली करतूतों से भी बचाता है।’ निक्की की भूमिका माइशा दीक्षित और बबल की भूमिका तन्मय ऋषि शाह को मिली है। हिमांशु मल्होत्रा, लवीना टंडन, गुलफाम खान, शीतल दाभोलकर और श्रीनिवास काले सीरियल के अन्य प्रमुख कलाकार हैं। दंगल चैनल के प्रमुख मनीष सिंघल कहते हैं, ‘निक्की और जादुई बबल’ ऐसा शो है जो सभी उम्र के लोगों को पसंद आएगा।’
इंडियन आइडल में अब जया प्रदा
सोनी चैनल का ‘इंडियन आइडल’ 14वें सप्ताह की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट में टॉप 3 में आ गया है। सोनी चैनल भी इस बार उछल कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि मुंबई में शूटिंग रुकने के कारण अब इसका प्रसारण कुछ दिन ठहर सकता है, लेकिन इस सप्ताह ‘इंडियन आइडल’ खूबसूरत अभिनेत्री जया प्रदा को लेकर आ रहा है। जया अपनी बातों से ऐसा धमाल करती हैं कि प्रतियोगी ही नहीं सभी जज खुश हो जाते हैं। प्रतियोगी अरुणिता कांजीलाल जब जया प्रदा का सुपर हिट सॉन्ग ‘मुझे नौलखा मंगा दे’ गाती हैं तो इस पर जया प्रदा भी मंच पर नृत्य कर धूम मचा देती हैं। इसके अलावा एक और गीत ‘डफली वाले डफली बजा’, पर भी जयाप्रदा, प्रतियोगी दानिश के साथ जमकर डांस करती हैं। निहाल को देख जया कहती हैं, ‘मैं आपमें किशोर दा को देख रही हूं।’ फिर जया प्रदा खुद अपने हाथों से निहाल के सिर पर चंपी तक करती हैं। इस एपिसोड में जया प्रदा अपने और श्रीदेवी की व्यक्तिगत और परस्पर स्पर्धा की बातें बताते हुए काफी भावुक हो जाती हैं।
कई सीरियल गोवा में
कोरोना के चलते मुंबई में शूटिंग पर प्रतिबंध लगने से निर्माताओं के हाथ पांव फूल गए हैं। ज्यादातर निर्माता अब शूटिंग गोवा में करने जा रहे हैं। गोवा में जिन सीरियल की शूटिंग होगी उनमें स्टार प्लस के-गुम है किसी के प्यार में, आपकी नज़रों ने समझा, शौर्य और अनोखी की कहानी, ये हैं चाहतें, ये रिश्ता क्या कहलाता है और अनुपमा शामिल हैं। उधर ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य और अपना टाइम भी आएगा शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा शिफ्ट हो गए हैं। जबकि ज़ी टीवी के ‘क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी’ की शूटिंग अब गुजरात के सूरत में होगी। उधर स्टार प्लस के ‘इमली’ और ‘मेहंदी है रचने वाली’ सीरियल की यूनिट शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंच गयी है। ऐसे ही ‘पाण्ड्या स्टोर’ की शूटिंग बीकानेर में होने और ‘साथ निभाना साथिया-2’ की आगरा में होने से इन सीरियल के नए एपिसोड का प्रसारण जारी रहेगा। इन सीरियल के अलावा कुछ सीरियल ऐसे भी हैं जिनके पास एडवांस शूटिंग के चलते कुछ एपिसोड का स्टॉक है। इन सीरियल में स्टार प्लस का ‘रुद्रकाल’ और सब टीवी का ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शामिल हैं। ‘तारक मेहता’ के लिए बताया गया है कि इसके 30 अप्रैल तक के लिए तो नए एपिसोड हैं जिसमें अब भीड़े की ऑन लाइन क्लासेज का प्रसंग दिखाया जाएगा। असल में भीड़े की ऑन लाइन क्लासेज के एपिसोड का प्रसारण पहले भी शुरू हुआ था। लेकिन आत्माराम तुकाराम भीड़े का किरदार निभाने वाले शानदार अभिनेता मंदार चंदावरकर के कोरोना संक्रमित होने से इसे रोक दिया गया था। अब मंदार ठीक हो गए हैं। शूटिंग रुकने से पहले उन्होंने ‘तारक मेहता’ की शूटिंग में हिस्सा लेकर अपने रुके काम को निबटा दिया है।
लौट रहा है ‘ससुराल सिमर का’
सात साल पहले तक कलर्स चैनल का सुपर हिट रहा शो ‘ससुराल सिमर का’ अब अपनी वापसी करने जा रहा है। इसका प्रसारण कलर्स चैनल पर 26 अप्रैल से सोमवार से शुक्रवार शाम 6:30 बजे होगा। ‘ससुराल सिमर का- 2’ में पहले की तरह दीपिका कक्कड़ और जयती भाटिया तो होंगी ही लेकिन इस बार नयी सिमर के रूप में राधिका मुत्थुकुमार हैं। निर्मात्री रश्मि शर्मा ने इसे टैगलाइन दी है ‘दो पीढ़ियों के सपनों में जब होगी तकरार, तो कैसे बनेगा यह परिवार।’ दीपिका कक्कड़ कहती हैं कि सिमर एक ऐसा किरदार है जो मेरे दिल के बेहद करीब है, एक कलाकार के रूप में इसी ने मुझे पहचान दिलाई है। मैं इसकी वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’ उधर छोटी सिमर बनी राधिका मुत्थुकुमार कहती हैं, ‘दर्शकों ने हमेशा दीपिका कक्कड़ को सिमर के रूप में पहचाना है ऐसे में उनसे यह खिताब लेना और छोटी सिमर का किरदार निभाना मेरे लिए एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है। छोटी सिमर एक सरल और पक्के इरादे वाली लड़की है जिसका सपना सिंगर बनने का है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस नयी सिमर को भी ढेर सारा प्यार देंगे।’